साइंस कॉलेज में विज्ञान दिवस पर छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने छात्रों को विज्ञान में नवाचार का महत्व समझने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि आज के समय में नई तकनीक के साथ ज्ञान अर्जन करना बेहद महत्वपूर्ण है तभी आगे की राह आसान हो सकती है. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ ज्ञान और तकनीक की दिशा में हो रहे परिवर्तन को देखते हुए वैश्विक स्तर पर अपनी मेधा को तैयार करना चाहिए तथा अपने अंदर व्याप्त गुणों को विकसित करना चाहिए. उन्होंने वैश्विक बाजार और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की चर्चा करते हुए छात्रों को सम्बोधित किया तथा यह भी कहा कि दुनिया की तमाम मल्टीनेशनल कंपनियां अपने युवा कर्मचारियों से क्या उम्मीद करती हैं. इसलिए छात्रों को अपने अंदर नवाचार और उन्मुखी होना चाहिए.
वे पटना साइंस कॉलेज के पाक्षिक विज्ञान उत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि पटना विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने किया. “रमन-नाथ साइंटिफिक परस्यूट” विषय पर आयोजित यह कार्यक्रम महाविद्यालय में 15 से 28 फरवरी तक आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य रूप से निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग कंपटीशन, पीपीटी प्रेजेंटेशन, वर्किंग मॉडल का आयोजन किया गया. छात्रों में वैज्ञानिक रूचि जागृत करने के उद्देश्य से विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पटना साइंस कॉलेज के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने विज्ञान के महत्व को छात्रों को समझाते हुए कहा पटना साइंस कॉलेज के छात्रों की समाज में एक अलग पहचान है तथा वैज्ञानिक विकास हेतु करने हेतु छात्रों को कठिन परिश्रम करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम शिक्षकों और छात्रों के हर जरुरत का ध्यान रखेंगे. छात्र अपनी वैज्ञानिक जिम्मेदारी को समझें तथा अपने अंदर वैज्ञानिक गुणों को विकसित करें .
pncb