पटना में स्कूल के बच्चों को ठंढ से मिलेगी राहत
मौसम को देखते हुए पटना डीएम का निर्देश
कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के लिए निर्देश लागू
कल यानि 19 दिसंबर से लागू होगा निर्देश
सभी स्कूल सुबह 9.30 बजे से शुरू होंगे
पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | मौसम के गिरते हुए तापमान को मद्देनजर रखते हुए पटना के डीएम ने पटना जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया है. डीएम ने आदेश दिया है कि बुधवार यानि 19 दिसंबर से पटना जिला के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के क्लास सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होंगें. मालूम है कि ठंड बढ़ने लगी है तथा आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है, जिस कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके पहले स्कूल सुबह 7 बजे और 8 बजे खुल रहे थे.