स्कूल टीचर बहाली प्रक्रिया में सरकार ने किया बड़ा बदलाव

By dnv md Jun 27, 2023 #Bihar teachers #bpsc #Tre

पटना।। बिहार अध्यापक नियमावली में सरकार ने एक और बड़ा परिवर्तन कर दिया है. बीपीएससी के द्वारा हो रही बहाली प्रक्रिया में अब बिहार से बाहर के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. बिहार कैबिनेट ने नियमावली में संशोधन को मंजूरी दे दी जिसके बाद बिहार से बाहर के अभ्यर्थियों के लिए बिहार में शिक्षक बनने का रास्ता साफ हो गया है.

हालांकि सरकार के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है. विभिन्न शिक्षक संघों और खासकर बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों ने इसका जमकर विरोध किया है और कहा है कि देश के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे.




इधर इस मामले में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में साइंस विषय के शिक्षक मिलने में बिहार में परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है कि अब बिहार से बाहर के लोगों को भी विद्यालय अध्यापक बहाली में आवेदन करने का मौका मिलेगा. बता दें कि बिहार अध्यापक बहाली की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हुई है जो 12 जुलाई तक जारी रहेगी. आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से लगभग 10 बार सरकार इसमें संशोधन कर चुकी है.

इसके साथ ही बीपीएससी ने माध्यमिक विद्यालयों में सामाजिक विज्ञान विषय के विद्यालय अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु भी बदलाव किया है. अब अभ्यर्थी इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र में किसी दो विषय जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल विषय अनिवार्य है, का चयन सामाजिक विज्ञान विषय के परीक्षा में कर सकते हैं.

pncb

By dnv md

Related Post