पटना।। पटना में कल से खुल जाएंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र.
![](https://www.patnanow.com/assets/2025/01/pnc-ias-Dr-chandrashekhar-singh-dm.jpg)
DM डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र समेत कक्षा एक से आठ तक के तमाम सरकारी और निजी स्कूलों को सुबह 9 से 3.30 तक स्कूल चलाने की इजाजत दी है.
![](https://www.patnanow.com/assets/2025/01/1000310645.jpg)
पटना में पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य नजर आ रहा है. दिन में धूप रहने से दिन में ठंड का अहसास कम हो रहा है. सुबह शाम ठंड की स्थिति को देखते हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सुबह 9:00 के बाद और शाम 3:30 के पहले स्कूल चलाने के निर्देश दिए हैं.
pncb