बाढ़ है तो क्या, रिलीफ कैंप में भी होगी पढ़ाई

By pnc Aug 24, 2016

flood 1
बाढ़ पीड़ितों के बच्चे अब पढ़ाई से वंचित नहीं हो पाएंगे.पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने सभी बाढ़ राहत शिविरों में बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के निर्देश के बाद पढ़ाई शुरू भी हो गई। दानापुर दियारा क्षेत्र से बलदेवा हाई स्कूल से आए बाढ़ पीड़ितों के बच्चों की पढ़ाई शुरू कर दी गई है. बच्चों को पढ़ाने के लिए दियारा और दानापुर के विभिन्न क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तैनात सेविकाओं को इस काम में लगाया गया है. दियारा के हेतनपुर से आए रामेश्वर यादव, राजकुमारी देवी बीनटोली के भोला राय,केसरिया देवी,देवी लाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके ऊपर हर साल बाढ़ की विपदा झेलनी पड़ती है लेकिन इस बार गंगा का ऊफान काफी आधिक होने के कारण ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.सबसे बड़ी बात इस भयानक बाढ़ में भी डीएम साहब ने बच्चों की पढाई का ध्यान रखा.पढ़ाई पर उनका ध्यान देना कबिले तारिफ है.

रिपोर्ट –चन्द्रशेखर भगत




By pnc

Related Post