पटना।। बिहार में ठंड का असर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. मौसम विभाग ने अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड की चेतावनी की जारी की है. ठंड के प्रभाव को देखते हुए पटना जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र और प्री स्कूल में अब 23 जनवरी तक छुट्टी के आदेश जारी किए हैं.
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 19 जिलों में अगले 4 दिन तक कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है. पिछले दिनों जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव छुट्टी पर थे. इस दौरान कई जिलों में 20 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए थे.
लेकिन छुट्टी से लौटने के बाद ही के के पाठक ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को आदेश जारी किया कि बिना शिक्षा विभाग की अनुमति के कहीं स्कूल बंद नहीं किए जाएं. लेकिन जिस तरह की ठंड पड़ रही है और 22 जनवरी को कई राज्यों में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर छुट्टी के आदेश को देखते हुए भी यह माना जा रहा है कि सरकार की अनुमति के बाद ही पटना जिलाधिकारी ने 23 जनवरी तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं.
pncb