स्कूल 13.01.2018 तक बंद – ठंड का कहर

By Nikhil Jan 9, 2018

      पटना । जिलाधिकारी कुमार रवि ने भीषण ठंढ को देखते हुए सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों की वर्ग -1 से लेकर वर्ग -8 तक कि सभी कक्षाएं दिनांक – 13.01.2018 तक बन्द करने का आदेश दिया है।

2.ऊपर की सभी कक्षाएं 10.30 के बाद प्रारम्भ होगी।




3.सी.आर. पी.सी की धारा -144 के तहत यह आदेश सरकारी एवम निजी विद्यालयों पर प्रभावी होगी।

Notre Dame Academy

By Nikhil

Related Post