90% से ऊपर अंक पाने वालों को मिलेगी 50% की छूट

पिछले कई सालों से संभावना रिजल्ट देने में रहा है जिले का अग्रणी विद्यालय




आरा, 14 मई(ओ पी पांडेय). 10वीं का रिजल्ट किसी भी विद्यार्थी के लिए उसके सपनों की पहली पायदान की तरह होती है. उस रिजल्ट पर न सिर्फ उस विद्यार्थी की बल्कि स्कूल, परिवार और उसके मुहल्ले वालों तक की नजर रहती है जो सबके सामने विद्यार्थी के मेहनत का आकलन कर एक इमेज बनाती है. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा, बोर्ड, दिल्ली द्वारा आयोजित वर्ग 10वीं की माध्यमिक परीक्षा-2024 का परीक्षा-फल सोमवार को घोषित हुआ जिसके बाद बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी की लहर तो दौड़ी ही घर वालों के चेहरे पर भी चमकती मुस्कान के साथ ऊर्जा में बढ़ोतरी देखी गयी.जिले के सभी स्कूलों में जिन छात्रों ने अच्छे अंक लाए उनका सबने जोरदार स्वागत किया और मिठाईयां बांटी लेकिन पिछले कई सालों से रिजल्ट से जिले के अग्रणी बने संभावना आवासीय उच्च विद्यालय ने पढ़ने वाले छात्रों के लिए विद्यालय का हर द्वार खोल दिया और एलान किया कि 90% या उससे ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थियों का 11th में नामांकन कराने पर 50% की छूट विद्यालय देगा. ऐसा दरियादिल दिखाने वाला कोई नही होता. यह विद्यार्थियों के लिए ही नही बल्कि उन अभिभावकों के लिए भी एक संजीवनी की तरह है जो पैसों के आभाव में बच्चों को उच्च शिक्षा देने में मन मसोसकर रह जाते हैं.

स्थानीय शान्ति स्मृति सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभ नारायण नगर, मझौवाँ, आरा से कुल 280 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है. हर साल की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने रिजल्ट से स्कूल का मान बरकरार रखा है.

280 परीक्षार्थियों में से विद्यालय का परीक्षाफल पाने वाले निम्न हैं :

स्कूल टॉपर(1st) : आयुष भारती 96%
स्कूल टॉपर(2nd) :पियूष कुमार भारती 95%
स्कूल टॉपर(3rd) : प्राची कुमारी 94%
स्कूल टॉपर(4th): आलोक अतुल्य 94%

स्कूल के 27 विद्यार्थियों ने 90% से लेकर 96% अंक प्राप्त की है. वही 80% से लेकर 90% अंक प्राप्त परीक्षार्थीयों की संख्या 48 है. 70% से लेकर 80% अंक प्राप्त परीक्षार्थीयों की संख्या 82 और 60% से लेकर 70% अंक प्राप्त परीक्षार्थीयों की संख्या 78 है.

शेष 45 परीक्षार्थियों का अंक 50% से 60% के बीच मिला है.

90% से 96% तक अंक प्राप्त करने वाले ये हैं 27 होनहार :
आयुष भारती, पियूष कुमार तिवारी, प्राची कुमारी, आलोक अतुल्य, उज्जवल दूबे, सामिया करीम, रोनक राज सिंह, आशीष कुमार, जया दूबे, अंकिता कुमारी, स्वाती सिंह, श्रेया सिंह, आदित्य कुमार गुप्ता, विकास कुमार, सुमाना उमर, रूपेश कुमार सिंह, रूची कुमारी, वंदना कुमारी, सृष्टि कुमारी, मोनु कुमार, अविकारी नियानता, जित कुमार, अंजली कुमारी,अर्पित राज, अजय कुमार और पवन कुमार सिंह. विद्यालय की प्राचार्या डॉ० अर्चना कुमारी ने विद्यालय के 100% (सौ प्रतिशत) परीक्षाफल पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कुल 280 परीक्षार्थीयों में से 27 छात्र-छात्राओं ने 90% तक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान-सम्मान बढ़ाया है. साथ ही, आयुष भारती ने संस्कृत में 100 में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है.

उन्होंने कहा कि यह परीक्षाफल अभी तक का सर्वश्रेष्ठ परीक्षाफल है. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी.

विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ कुमार द्विजेन्द्र ने विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ परीक्षाफल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह परीक्षाफल शिक्षकों की मेहनत और छात्र-छात्राओं के लगन तथा उनके अनुशासन का परिणाम है. उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को शुभकामना देते हुए यह घोषणा किया कि जो छात्र-छात्रा 90% (प्रतिशत) या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है, उनका कक्षा XI के नामांकन में सभी तरह के शुल्क में 50% की छूट दी जाएगी.

Related Post