आधार से सरकारी योजनाओं को लिंक कराने की डेडलाइन 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट में 5 सदस्यीय संविधान पीठ ने आज ये अंतरिम आदेश जारी किया है. यानि अब बैंक खातों को आधार से लिंक कराने समेत अन्य सभी केन्द्रीय और राज्यस्तर की योजनाओं में आधार लिंक कराने की डेडलाइन अब 31 मार्च होगी.
हालांकि नए बैंक अकाउंट खुलवाने वालों को आधार नंबर देना अनिवार्य किया गया है.