पूर्व सैनिकों ने जाना साइबर ठगी से कैसे बचें
आरा, 3 सितंबर. भोजपुर जिला सभागार में पूर्व सैनिकों के लिए शनिवार को एक बैठक बैंकिंग एवं पेंशन संबंधित लाभ के लिए एक सम्मेलन आयोजित किया गया. सभा की अध्यक्षता रिटायर्ड मेजर राणा प्रताप सिंह, अध्यक्ष बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ द्वारा दी गई.
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार सम्मिलित हुए. सम्मेलन को जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबोधित किया गया जिसमें बैंकिंग एवं अन्य कार्य सम्मिलित थे. इस कार्यक्रम में पेंशनरों को शॉल देकर सम्मानित किया गया.
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से आयोजित इस बैठक में बैंकिग सेवाओं में सेंध लगाने वालों से बचने के लिए भी उपस्थित पेंशनरों को भरपूर जानकारी दी गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य भी बैंकिंग एवं साइबर फ्रॉड को लेकर जानकारी देना था.
साइबर क्राइम की जानकारी ए.एस.पी. ट्रैफिक मनोज कुमार सुधाशुं के द्वारा दी गई. SBI के रिजनल मैनेजर संजीव कुमार श्रीवास्तव के पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में बैंकिंग एवं साइबर फ्रॉड की जानकारी उन्होंने स्वयं दी. बैंकिंग संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मुख्य प्रबंधक सतीश कुमार, सहायक प्रबंधक सतेन्द्र कुमार, अमित कुमार एवं प्रियंका रानी ने दी.
PNCB