Breaking

SBI में चोरी का प्रयास

चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे अब घर, फ्लैट और दुकान छोड़कर सीधे बैंक में सेंधमारी करने लगे हैं. बीती रात भोजपुर के कोइलवर स्टेट बैंक में खिड़की का रॉड काट कर चोरी का प्रयास चोरों ने किया. साथ ही कैश वोल्ट को तोड़ने का प्रयास भी चोरों ने किया . हालांकि इसमें वे सफल नहीं हो सके.




मौके पर पहुंचकर कोइलवर पुलिस ने जांच की.

 

कोइलवर से आमोद कुमार

Related Post