बैंक अधिकारियों ने विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर दी शुभकामनाएं
आरा।। शहर के हरी जी हाता स्थित भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप-10 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में छात्रों के साथ उनके अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव ने की. समारोह में बच्चों को शील्ड व उपहार प्रदान किए गए. सम्मानित होने वाले मेधावी छात्रों में दिव्यांश कुमार, रंजन वर्मा, रुचि कुमारी, आकाश कुमार और विवेक कुमार शामिल थे.

बिना सिक्योरिटी के मिलेगी छात्रवृत्ति, जीरो बैलेंस खाता की सुविधा भी
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि टॉपर्स को आगे की पढ़ाई के लिए “बिना किसी सिक्योरिटी के छात्रवृत्ति” प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें उच्च शिक्षा में किसी आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े. साथ ही, सभी बच्चों के नाम पर एसबीआई में जीरो बैलेंस खाता खोलने की भी सुविधा दी गई.

कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय के सभी मुख्य प्रबंधक और सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया.
Op pandey