प्रथम भूमिहार महिला समाज के द्वारा रिमझिम बरसे सावन कार्यक्रम का आयोजन
महिलाओं ने जमकर किया नृत्य
पटना,सावन में मोरनी बनके नाचू सांवरिया तेरे प्यार में, सावन में लग गई आग, थम के बरस, जैसे गीतों पर महिलाओं ने अपने डांस के जलवे दिखाए तो सारा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. फिल्म एवं पारंपरिक सावन गीतों पर महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. मौका था प्रथम भूमिहार महिला समाज की ओर से रिमझिम बरसे सावन मिलन का.
कार्यक्रम का आयोजन रविवार को एक स्थानीय होटल में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री डॉक्टर शांति राय, विशिष्ट अतिथि डॉ रागिनी रानी एवं संस्था के संस्थापिका उषा सिन्हा, मुक्ता शर्मा, दिव्या शर्मा, अनामिका शर्मा, नीरू,रीनीता सिंह, नीरा सिंह सहित अन्य महिलाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने स्वगत अतिथियों स्वागत शॉल एवं पुष्प कुछ देकर किया.
इसके बाद कार्यक्रम में महिलाओं ने डीजे के धुन रैंप वॉक कर लोगों को आकर्षित किया. इसके साथ ही कार्यक्रम में कई प्रतियोगिता का दौर चला ,जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, केश सज्जा, परिधान एवं कजरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में विजेता को सम्मानित किया गया. इन खेलों को महिलाओं ने खूब सराहा. कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन की व्यवस्था की गई जिसमें महिलाओं ने जमकर लुफ्त उठाया.
अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा, बिहार प्रदेश (महिला इकाई) ने आयोजित किया सावन महोत्सव
कपल डांस, मेहंदी प्रतियोगिता एवं सभी महिलाओं को सम्मानित किया
पटना,अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा, बिहार प्रदेश (महिला इकाई) द्वारा सावन महोत्सव अप्सरा होटल, कदम कुआं, पटना में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि सीता साहू मेयर पटना, भारतीय जनता पार्टी के मंत्री प्रदेश संजय गुप्ता, कार्यक्रम संयोजिका श्वेता गुप्ता, समाजसेवी रेनू गुप्ता, पूनम देवी, करुणा निधि, राष्ट्रीय सहायक मंत्री आशा देवी, आशा गुप्ता, कविता रौशन, सुनीता गुप्ता, रीना देवी एवं सावन महोत्सव को धूमधाम एवं सक्रिय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में प्रमुख भूमिका निभाते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुमार संजय, आईटी सेल प्रभारी सन्नी कुमार, संगठन मंत्री शशिकांत गुप्ता, रवी गुप्ता, प्रमोद गुप्ता प्रमुख रूप उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में कपल डांस, मेहंदी प्रतियोगिता एवं सभी महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य किया गया.
रवीन्द्र भारती