सतीश राजू एक बार फिर बने भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक




बिहार में खेल आयोग का गठन जल्द होसतीश राजू

तीन वर्षों में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने बिहार के खिलाड़ियों के उत्थान हेतु  सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित

पटना:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देशानुसार मुख्यालय प्रभारी ने लिस्ट जारी कर सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजकों की घोषणा की जिसमे भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की कमान एक बार फिर से सतीश राजू जी को सौंपी गई. ज्ञात हो को सतीश राजू जी पिछली टीम में भी भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक थे एवं विगत तीन वर्षों में उनके नेतृत्व में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने बिहार के खिलाड़ियों के उत्थान हेतु सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित हुए एवं सभी खेलों का बड़े पैमाने पर आयोजन हुआ.

इनके नेतृत्व महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के खिलाड़ियों हेतु खेल का आयोजन किया गया.जैसे महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप, महिला एवं पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप, प्रत्येक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप, महिला एवं पुरुष ताइक्वांडो चैंपियनशिप समेत दर्जनों खेलो का आयोजन हुआ. इसके साथ साथ सतीश  राजू ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु प्रत्येक वर्ष खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया वहीँ दिव्यांग खिलाड़ियों के मनोबल हेतु दिव्यांग खिलाड़ी सम्मान समारोह का भी आयोजन किया. खेल खिलाड़ियों के साथ साथ सतीश राजू ने कोरोना जैसी महामारी में पूरे लॉकडाउन जरूरतमंदों को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के माध्यम से भोजन का प्रबंध किया इसके साथ साथ भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा सतीश राजू जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. 

सतीश राजू के प्रदेश संयोजक बनने पर बिहार के विभिन्न खेल एसोसिएशन समेत खिलाड़ियों में काफी हर्ष है. सतीश  राजू सदैव खिलाड़ियों के हित के लिए  बिहार में खेल आयोग के गठन एवं खिलाड़ियों के समस्याओं को उचित स्थान पर उठते रहे है. सतीश राजू के संयोजक बनने पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी धीरेंद्र सिन्हा, मुकेश पासवान, अंकुर वर्मा, राजीव रंजन यादव, आनंद सिन्हा, विकाश सिंह, जेपी मेहता, सुमित झा, मोहित श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, कंचन कुमारी, रिमझिम कुमारी, कर्मवीर कुमार, राहुल कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों ने उनका अभिनन्दन किया.भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के रूप में एक बार फिर से नियुक्ति से बिहार को खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं और बढ़ गई है.

भाजपाक्रीड़ा प्रकोष्ठ के एकबार फिर से प्रदेश संयोजक बनने पर सतीश राजू ने पटना नाउ से बात करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी  ने जिस तरह से मुझ पर विश्वास जता कर कर प्रदेश संयोजक की जिम्मेवारी दी है उसे भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सभी सहयोगी पूरे तन मन के साथ पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए हम सभी प्रतिबद्ध है और आने वाले दिनों में विभिन्न खेलों का आयोजन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ करेगा जिसमें राज्यस्तरीय स्तर पर प्रशिक्षण के बाद किया जाएगा.उन्होंने अपने सहयोगियों का भी आभार व्यक्त किया.

PNCDESK

By pnc

Related Post