भाजपा को नुकशान पहुँचाने की जोड़ तोड़ शुरू
कुछ दिन पहले जदयू और पीके से भी मिले थे
बिहार में जो राजनीतिक स्थितियां दिन प्रतिदिन बदल रही हैं कुछ दिन पहले जब प्रशांत किशोर से सच्चिदानंद राय मिले तो राजनीति के जानकारों ने तरह तरह की अटकलें लगाईं जाने लगी थी. आज जब सच्चिदानंद राय का लालू प्रसाद और राबड़ी देवी से मुलाकात की तब एक नए राजनीतिक समीकरण से देखा जा रहा है. भाजपा से विधान परिषद चुनाव का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज कर सच्चिदानंद राय ने भाजपा को बड़ा झटका दिया था.
अब राजद सुप्रीमो से मुलाकात कर सच्चिदानंद राय भाजपा को सीधी चुनौती देने के मूड में हैं . राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ बिहार में नए राजनीतिक गठजोड़ को लेकर भी इस मुलाकात में चर्चा हुई है. इससे पहले सच्चिदानंद राय जदयू अध्यक्ष ललन सिंह से भी मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. माना जा रहा है कि जिस तरह से वह जदयू के बाद राजद सुप्रीमो से मिलने के लिए पहुंचे उसके बाद कयास यह लागाया जाने लगा कि वे भाजपा को घेरने के लिए वह बड़ी रणनीति बनाने में जुटे हैं. ताकि भाजपा को बड़ा नुकसान पहुंचाया जा सके.सूत्र बताते हैं कि जल्द ही सच्चिदानंद राय राजद की सदस्यता ले सकते हैं और बातचीत फ़ाइनल दौर में है.
PNCDESK