पूरे जिले को दहलाने की थी तैयारी!

By Amit Verma May 21, 2017

रोहतास जिले की पुलिस को रविवार को विस्फोटक सामग्रियों की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हाथ लगी है. सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थित करवन्दिया पेट्रोल पंप के पास से बरामद भारी मात्रा विस्फोटकों को ले अलग अलग कयास लगाये जाने लगे है. जानकार की मानें तो पूरे जिले को दहलाने के लिए इतना विस्फोटक काफी है. एक टिपर वैन पर लदी विस्फोटक सामग्रियों को सासाराम मुफस्सिल के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर जग निवास सिंह के नेतृत्व में गश्ती पर निकले पुलिस दल ने जब्त किया.




इसकी पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के नियमित गश्त के क्रम में वे अमरा तालाब – करवान्दिया की ओर निकले थे. करवंदिया पेट्रोल पंप के पास संदिग्द्ध हाल में खड़े टिप्पर को देख उन्हें शंका हुयी. जांच की तो उस पर लदे सामान देख कर होश उड़ गए. पचास किलो वाले बोडे में भरे 40 बोरा अमोनियम नाइट्रेट, बंडलो में बंधे 18 हजार डेटोनेटर पाए गए. इसके अलावे 2 बोरे में भरकर रखे गए देसी शराब के 200 पाउच मिले. जांच के दौरान उक्त वाहन का कोई दावेदार नहीं मिला. आसपास पुछ ताछ करने पर भी उसके मालिक या चालक का अता पता नहीं चल सका. बरामद विस्फोटक सामग्रियों की पैकिंग पर शाल, महाराष्ट्र के रैपर चास्पाये हुए है. पुलिस की मानें तो उसके अनुसंधान की दिशा करवान्दिया की पहाड़ी में अवैध पत्थर खनन के कारोबार में यह उपयोग होता है. हालाकि नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में शामिल कैमूर हिल्स तक इन सामग्रियों की पहुंच की संभावना से भी इनकार नहीं करते हैं.


सूत्रों की मानें तो विस्फोटकों की यह खेप सासाराम मुफस्सिल व डेहरी थाना क्षेत्र के अधीन अवैध पत्थर खनन व उसकी तिजारत के लिए लायी गयी थी. अमरा तालाब, बांसा व करवान्दिया में बड़े बड़े विस्फोटक आपूर्तिकर्ता है. उन्ही के माध्यम से लायी गयी इस सामग्री को अनलोड करने के लिए मौके का इन्तेजार था. तभी पुलिस ने पकड़ लिया.
जानकार बताते हैं, पत्थर खनन में पहाड़ को ब्लास्ट कर पत्थर का टुकड़ा बनाने के लिए मशीन से गहरा छेद कर उसमें अमोनियम नाइट्रेट भरा जाता है. फिर बारूदी मशाला लगे हुए डेटोनेटर से स्पर्श करा विस्फोट कराया जाता है. विस्फोट की गूँज डेहरी में बैठे एसपी, डीआईजी और सासाराम में बैठे डीएम, डीएफओ के कानो तक हर रोज पहुंचती है. पर करें क्या ? मामला ऊपर का है.

 

सासाराम से अमित कुमार

Related Post