बिहार चुनाव के पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन सासाराम विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी राजेश गुप्ता ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. राजेश गुप्ता के नामांकन के दौरान भारी संख्या में समर्थक जुटे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के कारण समर्थक नामांकन स्थल से दूर ही रहे.
राजद ने राजेश गुप्ता को सासाराम विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. नामांकन के बाद राजेश गुप्ता ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि सासाराम का चहुमुखी विकास हो. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जो मूलभूत समस्याएं हैं, उनका निराकरण हो. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन पर भरोसा किया है और वे जनता के विश्वास पर खरे उतर कर तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे.
इधर स्थानीय नीतीश कुमार ने कहा कि राजेश गुप्ता के नामांकन से हम सबकी उम्मीदें बढ़ गई हैं नीतीश ने बताया कि राजेश गुप्ता सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं इसलिए उनकी जीत निश्चित है.
सासाराम ब्यूरो रिपोर्ट