सरकार नयी पीढ़ी को पेड़ लगाने के लिए करे जागरुक: प्राचार्य

By Nikhil Aug 6, 2019 #koilwar #PATNA NOW

शाहपुर/भोजपुर (आमोद कुमार)| शाहपुर प्रखंड के सहजौली स्थित के.ओ.बी. उच्च बिद्यालय सहजौली में प्राचार्य प्रवीण कुमार ओझा की देखरेख में कई फलदार पौधे छात्र-छात्राओं द्वारा लगाया गया. प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को पेड़ लगाने कि महता को समझाते हुए कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखते हुए खुद को संतुलित रहने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है. क्लीन कैंपस ग्रीन कैंपस को ध्यान में रखते हुए सरकार को नई पीढ़ी के लोगों को पेड़ लगाने के लिए अधिक से अधिक जागरूक करने कि आवश्यकता है. यह अभियान स्वच्छ व स्वथ्य वातावरण के लिए काफी आवश्यक है.

मौके पर चितरंजन सिंह, बिरेन्द्र ओझा, उमेश प्रसाद, बिजेन्द्र सिंह, धर्मपाल कुमार, अनीता कुमारी, माया सिंह,रानी कुमारी, रिया कुमारी, पियूष कुमार, आदित्य कुमार, मनीष कुमार यादव, पल्लवी, कंचन, श्वेता, पिंकी, श्रुति समेत सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.




By Nikhil

Related Post