सरकार पत्रकारों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराए -AIRA

By pnc Nov 28, 2016

AIRA (ऑल इंडिया रिपोर्टर्स असोसियेशन) की बैठक सम्पन्न

AIRA (ऑल इंडिया रिपोर्टर्स असोसियेशन) की बैठक स्थानीय जे पी स्मारक स्थित मुक्ताकाश मंच पर की गयी.जिसमें प्रखण्ड स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.बैठक की अध्यक्षता करते हुए राकेश राजपूत ने संगठन आईरा के कार्यशैली, उपलब्धि के बारे में विस्तार से बताया। आईरा हमेशा से पत्रकारों के साथ खड़ा रहा है और पत्रकारों के हक़ की लड़ाई लड़ता आया है, साथ ही सामाजिक कार्यों में भी आईरा बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करती आई है.अभी हाल ही में हुए कानपूर ट्रेन दुर्घटना में दो बच्चों को गोद लेने की घोषणा आईरा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुमन मिश्रा ने की थी.बैठक में उपस्थित दिलीप ओझा ने  पत्रकारों  के जीवन में संगठन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वहीँ मंगेलश तिवारी में बतलाया की संगठन ही है जो बुरे समय में एक पत्रकार का साथ देता है.बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपने विचार रखा और पत्रकारों के लिए सरकारी सुविधायों जैसे पेंशन फ्लैट इत्यादि की मांग सरकार तक पहुंचाने की आग्रह किया. a4bb364c-bd4e-4934-a489-9fcdf22b38b1




आईरा के बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने NNOI न्यूज़ एजेंसी के  राकेश राजपूत को कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोनीत किया, तथा चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होने तक संगठन के विस्तार तथा अन्य दायित्वों का निर्वाह करने की अपील की गईं।बैठक में  सन्मार्ग अख़बार से धीरज सिन्हा,आज से अक्षय,तरुणमित्र से विक्रांत रॉय,विजेंद्र, आलोक भारती, बबलू जी,अभिषेक,जीतेन्द्र, दैनिक जागरण से दिलीप जी,दैनिक भास्कर से इंदु भूषण पाठक, हिंदुस्तान से हरेराम गुप्ता,अतीक अहमद, प्रभात खबर से दीपक कुमार , अनिल जी,ibn7 से मंगेलश तिवारी, इंडियान्यूज से अटल बिहारी , तारकेश्वर ,जीशान अली, लोकेश दिवाकर ,रवि सिंह, राहुल कुमार सहित अन्य कई पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ की.

By pnc

Related Post