सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पहल की मांग
साइड मार्क जल्द होगा दुरस्त- डीएम
नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सर्जना ट्रस्ट ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी है. गौरतलब है कि रात्रि पहर और धुंध की वजह से वाहन चालकों को वाहन चलाते समय रोड की चौड़ाई का पता नहीं चल पाता है. इस कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. ट्रस्ट ने जिलाधिकारी को दिए आवेदन में बताया कि हसन बाजार से लेकर कोइलवर तक रोड पर साइड मार्क जो पहले बने हुए थे अब मिट चुके हैं. जिलाधिकारी से सम्बंधित विभाग को इस दिशा में पहल करने की ट्रस्ट ने अपील की है.जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद ने आवेदन मिलते ही कहा इस दिशा में मैं भी सोच रहा था. उन्होंने साइड मार्क बनाने का काम जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया.