बसंत पंचमी के मौके पर बुधवार को पटना समेत पूरे बिहार में लोगों ने मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.
पटना आर्ट्स कॉलेज में छात्रों ने मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा की स्थापना की है. इसके अलावा, कंकड़बाग, कदमकुआं, आशियाना, राजीव नगर, राजेन्द्र नगर, बोरिंग रोड समेत कई जगहों पर छात्रों ने सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की और पूरे विधि विधान से पूजा की.
इधर गया के शेरघाटी शहर के गोला बाजार में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई और पूजा अर्चना की गई. छात्र-छात्राओं ने विद्या की देवी की पूजा कर सुख-समृद्धि एव ज्ञान की मंगल कामना की. छात्रो ने सरस्वती वंदना ‘मां शारदे कहा तू’ की स्तुति की. पुजा समारोह मे सभी छात्र-छात्राओ ने हर्षोल्लास के साथ अपनी भागीदारी निभाई.
अगली तस्वीर है पटना के बोरिंग कनाल रोड की. हड़ताली मोड़ के नजदीक सरस्वती की प्रतिमा के साथ भव्य सजावट भी देखते बन रही है.
पटना के नवरत्नपुर में भी एक कोचिंग संस्थान से जुड़े छात्रों ने मां की प्रतिमा स्थापित की है.
पटना के पुनपुन पीएचसी के पास स्थानीय मुस्लिम छात्रों ने माँ शारदे की पूजा अर्चना की. ये छात्र 3 साल से यहाँ सरस्वती माँ की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं. मौजूद छात्र फरदीन रजा, मो अफजल, मो सलमान,मो दानिश, मो सैफ ने बताया कि पहले हिन्दू दोस्तों को विद्या और विवेक के लिए माँ शारदे की पूजा करते देखते थे. तभी से ऐसा ख्याल आया कि हमें भी माँ की पूजा करनी चाहिये. 3 साल से हमलोग प्रतिमा स्थापित कर माँ की पूजा कर रहें हैं.