3 साल बाद एक बार फिर पटना में दिखेगी देशभर के लोक कला की झलक


पटना।। ग्रामीण उद्यमिता एवं लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बिहार ग्राम सरस मेला का आयोजन होने जा रहा है. पिछली बार गांधी मैदान में दिसंबर 2019 में इसका आयोजन हुआ था.

File

जीविका की राज्य परियोजना समन्वयक महुआ राय चौधरी ने बताया कि बिहार ग्राम सरस मेला 2 सितंबर से 11 सितंबर 2022 तक ज्ञान भवन, गाँधी मैदान, पटना में आयोजित किया जाएगा. बिहार ग्राम सरस मेला 2022 में बिहार के विभिन्न जिलो के अलावा कई राज्यों की ग्रामीण महिला उद्यमी अपने यहाँ की लोक कलाओं के साथ ही शिल्प कला, संस्कृति और परंपरा को प्रदर्शित करेंगी.




File

मेला में उत्पादों की बिक्री सह प्रदर्शनी के लिए कुल 135 स्टॉल लगेंगे जिसमें 85 स्टॉल बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के महिला उद्यमियों एवम 50 स्टॉल अन्य राज्यों के महिला उद्यमियों के लिए आवंटित हैं. देश के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को भी सरस मेला में सहभागिता हेतु आमंत्रण भेजा गया है. मेला में महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित हस्त शिल्प, कृत्रिम फूल, परिधान, गृह-सज्जा, खाद्य सामग्री एवं वाद्य यंत्रों की बिक्री सह प्रदर्शनी लगेगी.

File


फूड जोन भी खास तौर पर आकर्षण का केंद्र रहेगा. आगंतुक यहाँ दीदी की रसोई के शुद्ध, स्वादिष्ट, एवं पौष्टिक व्यंजनों का भी स्वाद भी चखेंगे. ग्राहकों के लिए कैशलेश खरीददारी की भी व्यवस्था की गई है.
ज्ञान भवन, पटना में आयोजित सरस मेला में जीविका के 15 वर्ष पूरे होने के सफ़र को भी विभिन्न आयामों से प्रदर्शित किया जाएगा.

File Pic


जीविका के कम्यूनिकेशन मैनेजर रौशन कुमार ने बताया कि लगभग 3 साल बाद सरस मेला का आयोजन हो रहा है. कोविड19 की वजह से काफी समय से इसका आयोजन नहीं हो पाया है. पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में लगने वाले इस मेला का समय सुबह 10 बजे से रात्रि 08 बजे तक निर्धारित है जिसमें प्रवेश निःशुल्क है.

pncb

By dnv md

Related Post