पटना। आज सरस मेला के तीसरे दिन मुख्य मंच से लेकर मेला पररसर के नुक्कड़ पर भी कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया l सक्षम, समाज कल्याण विभाग के शांति कुटीर द्वारा मित्राली द्वारा रचित एवम निर्देशित हौसलों की उड़ान निक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गईl इस नाटक की खास बात कि इसके पात्र कल तक पटना स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर भिक्षाटन करते थे l लेकिन अब वो मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना के तहत स्वरोजगार से जुड़कर स्वाबलंबी हो रहे हैं l इसके साथ ही किलकारी के बच्चों के द्वारा चित्रकारी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई l ये लोग सरस मेला के विभिन्न आयामों को अपने कैमरे में कैद करेंगे l 19 दिसंबर से इनके द्वारा लिए गए चित्रों की प्रदर्शनी मेला परिसर में लगाईं जाएगी l
मुख्य मंच पर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में जादूगर बी. के.सम्राट ने बैंक के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर जागरूक किया l शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत साकार कलाकृति के द्वारा लोकगीत की प्रस्तुति की गई l सरस मेला में लोग गांव का देशी अंदाज को देखने के लिए उमड़ रहे हैं l