सरस मेला घूमने के लिए हो जाइए तैयार


पटना।। इस साल सरस मेला के प्रथम संस्करण का आयोजन ज्ञान भवन, पटना में होने जा रहा है. मेला 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक आयोजित होगा. आपको बता दें कि बिहार में हर साल दो बार सरस मेले का आयोजन जीविका की तरफ से होता है.

इस मेले में देशभर के हस्त निर्मित उत्पादों को लेकर स्थानीय उत्पादक पहुंचते हैं जिसमें लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं और जमकर खरीदारी भी करते हैं. यह मेला हर साल नए कीर्तिमान बनता है. इससे ग्रामीण इलाके के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलता है और स्थानीय कामगारों के आर्थिक स्थिति भी सुधरती है.




आपको बताते हैं इस मेला की कुछ खास बातें.

  1. बिहार समेत 21 राज्यों की सहभागिता ..
  2. जम्मू-कश्मीर से लेकर असम राज्य तक की स्वयं सहायता समूह की प्रतिभागी
  3. सिक्किम, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, आँध्रप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मेघालय, उत्तराखंड, पंजाब, असम, कर्नाटक, केरल ,पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना,राजस्थान,जम्मू-कश्मीर के स्टॉल …
  4. स्वयं सहायता समूह से जुडी महिला शिल्पकारों के उत्पादों की खरीद-बिक्री
  5. लगभग 135 स्टॉल …
  6. अचार, पापड़, सत्तू, बरी, दनौरी समेत कई देशी और लजीज व्यंजन के स्टॉल ..
  7. हस्तशिल्प, हैण्डलूम, कालीन, रग्स , मलबरी, सिल्क एवं खादी की साड़िया एवं कपडे, मधुबनी पेंटिंग आदि के स्टॉल..
  8. लाह से बनी चूड़ियाँ, सीप से बने गहने, बांस एवं लकड़ी से बने घर सजाने के उत्पाद, केला के डंठल से बने उत्पाद,
  9. बिहार के सभी 38 जिला से जीविका दीदियों के हस्तशिल्प और देशी व्यंजनों के स्टॉल ..
  10. जीविका दीदी की रसोई, जीविका शिल्पग्राम एवं जीविका मधु ग्राम का स्टॉल ..
  11. महिला विकास निगम और बिहार महिला उद्द्योग संघ के स्टॉल पर राज्य में हो रहे विकासात्मक कार्यों की प्रदर्शनी एवं उत्पादों की बिक्री l
  12. बिहार जीविका द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना के स्टॉल से गरीबी उन्मूलन एवं स्वरोजगार के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रदर्शनी ..
  13. विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक एवं जानकारी देने के लिए भी स्टॉल…
  14. कैशलेश खरीददारी की व्यवस्था …
  15. मेला का समय सुबह 10 बजे से शाम 08 बजे तक…प्रवेश निःशुल्क.

pncb

By dnv md

Related Post