15 दिसंबर 2022 की शाम गाँधी मैदान, पटना में बिहार सरस मेला का आगाज़ होगा. ग्रामीण उद्यमिता एवं लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बिहार ग्राम सरस मेला का आयोजन होने जा रहा है.
सरस मेला में बिहार समेत देश के विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी सदस्यों एवं स्वरोजगारियों द्वारा निर्मित उत्पाद, हस्त शिल्प एवं लोक कलाकृतियों का प्रदर्शनी एवं बिक्रय किया जाएगा. पूर्व की तरह इस बार भी सरस मेला हस्त शिल्प , लोक कलाकृति एवं संस्कृति के अनूठे संगम को प्रदर्शित करेगा जहाँ देश के विभिन्न राज्यों के कई रंग एक ही कैनवास पर दिखेगा.
विविध रंगी बिहार सरस मेला में कई आकर्षण के केंद्र होंगे, जो निम्न हैं-
- मुख्य मंच पर प्रतिदिन संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत लोक गीत एवं नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन,
- सेमिनार हॉल में प्रतिदिन समसामयिक मुद्दों पर परिचर्चा ,
- सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिदिन नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति ,
- सरकारी योजनाओं से रूबरू कराते विभिन्न विभागीय, संस्थान एवं बैंको के स्टॉल,
- कैशलेश खरीददारी की व्यवस्था,
- रुपये की जमा-निकासी के लिए जीविका दीदियों द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र,
- बच्चों के लिए फन जोन एवं पालना घर ,
- फूड जोन में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक देशी व्यंजनों से सुसज्जित स्टॉल,
- जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी की रसोई स्टॉल पर नास्ता, भोजन, चाय, कॉफ़ी एवं अन्य पकवान की बिक्री,
- खुबसूरत फर्नीचर , झूले, दरी-कालीन , घर सजावट के सामान, परिधान, साड़ियाँ आदि के स्टॉल,
- मेला का समय सुबह 10 बजे से संध्या 8 बजे तक निर्धारित है. मेला परिसर पूर्णत: प्लास्टिक मुक्त रहेगा. प्रवेश निः शुल्क है.
मंगलवार को राहुल कुमार, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जीविका ने गांधी मैदान में सरस मेला के आयोजन का जायजा भी लिया.
pncb