केंद्रीय बजट 2047 के विकसित भारत के संकल्प का दर्पण – तारकिशोर प्रसाद
पटना,01 फरवरी. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट 2024-25 संसद में पेश किया. इस बजट पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प का दर्पण है. इस बजट में सभी वर्गों के लिए प्रावधान किए गए हैं. यह देश के मध्यम वर्ग, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के जीवन में सम्मान और समृद्धि लाने का बजट है.
उन्होंने कहा कि इस बजट में लखपति दीदियां, ब्याज मुक्त कर्ज की व्यवस्था, मुद्रा योजना, ब्लू इकोनामी, स्किल इंडिया जैसे कई महत्वपूर्ण प्रावधान हैं. सभी वर्गों के लिए बजट में समुचित प्रबंध किए गए हैं. आम जनमानस के लिए यह बजट काफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत बनाने में केंद्रीय बजट महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.