पटना।। बिहार में नीतीश सरकार को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम से एकमात्र मंत्री डॉ संतोष सुमन ने बिहार कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. महागठबंधन के लिए विशेष तौर पर यह बड़ा झटका है कि मांझी की पार्टी अब इस गठबंधन से अलग होने की राह पर है.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हम पार्टी के मर्जर को लेकर पार्टी नेतृत्व ने ये निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि गरीबों के हितों की रक्षा के लिए बनी है हम पार्टी. पार्टी ने गरीबों के हितों और कार्यकर्ताओं के सम्मान को देख कर यह निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले जीतन मांझी और उनकी पार्टी के तमाम विधायकों से मुलाकात की थी. उन्होंने मांझी को अपनी पार्टी हम का जदयू में विलय का सुझाव दिया था. इसके बाद जीतन मांझी ने मंत्रिमंडल से अलग होने का फैसला किया. हालांकि मांझी ने अभी अपना आगे के कदम की जानकारी नहीं दी है.
pncb