8वें डांडिया नाईट का भव्य आयोजन आज

“विविधता में एकता: सांस्कृतिक दूत के रूप में आराइट्स” थीम पर डांडिया नाइट 2024




आरा,6 अक्तूबर. अनिबंधित समाजिक संगठन अंबा द्वारा आयोजित वार्षिक डांडिया नाइट 2024 के अंतर्गत “विविधता में एकता: सांस्कृतिक दूत के रूप में आराइट्स” कार्यक्रम लगातार आठवें वर्ष 6 अक्टूबर, 2024 को होटल आरा ग्रैंड में शाम 5:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य आराइट्स को भारतीय सांस्कृतिक दूत के रूप में प्रस्तुत करना है, जो भारत की विविध परंपराओं को सीखते और प्रदर्शित करते हुए राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा दे रहे हैं. यह उत्सव आरा के लोगों को उनकी स्थानीय विरासत के साथ-साथ विभिन्न भारतीय राज्यों की परंपराओं का जश्न मनाने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा.

online booking link :

https://forms.gle/2wXvBL594ZxBoHsz8

अंबा का मिशन है कि सांस्कृतिक शिक्षा के माध्यम से आरा के लोगों को एकजुट किया जाए, ताकि वे अपनी जड़ों पर गर्व करें और अन्य भारतीय राज्यों की विविधता को भी अपनाएं. इस कार्यक्रम में पारंपरिक भेष-भूषा में डांडिया नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी. हम नगरवासियों सहित सभी जोड़ों को आमंत्रित करते हैं जिनकी जड़ें किसी न किसी रूप में आरा से जुड़ी हैं.

इस आयोजन के माध्यम से अंबा “एक-दूसरे से सीखने, दिलों को जोड़ने, और भारत की विविधता को एकरुपता के रूप में मनाने” के अपने संकल्प को और मजबूत करने का प्रयास करेगा. इस बार अम्बा टीम ने डांडिया उत्सव में आने वाले लोगों को बहुत से उपहार भी देने की तैयारी की है. मतलब आने वाले जितनी प्रवेश शुल्क नही देंगे उससे कई गुना ज्यादा आंगतुकों को उपहार स्वरूप विभिन्न माध्यम से उन्हें वापस दिया जाएगा.

युगल और परिवार के लोग ही करेंगे प्रवेश

कार्यक्रम में केवल युगल प्रवेश मान्य होगा. नृत्य के लिए डांडिया छड़ी और नाश्ते की व्यवस्था निःशुल्क की गयी है.कार्यक्रम के लिए प्रवेश टिकट शहर के कई प्रतिष्ठित स्थानों पर उपलब्ध हैं. साथ ही इस साल ऑनलाइन प्रवेश टिकट की व्यवस्था की गई है जहाँ लोग घर बैठे भी अपना रजिस्ट्रेशन करा अपना प्रवेश सुरक्षित कर सकते हैं. अंबा के जन सम्पर्क अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में लोगों को 20 गुना ज्यादा गिफ्ट रिटर्न मिलेगा. परिवार के साथ मस्ती और धमाल के साथ पूरा पैसा वसूल है.

बतातें चलें कि अम्बा ने 8 साल पूर्व डांडिया को भोजपुर जिले में परिवार और युगल सदस्यों के लिए 2016 में प्रारंभ किया था. अम्बा के कोर टीम को जिले में डांडिया को पॉपुलर करने का श्रेय जाता है. इस कोर टीम में शहर के चर्चित चेहरे अपूर्वा वर्मा, ओ पी पांडेय,मंगलेश तिवारी,गोलू प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अभिषेक द्विवेदी और दुलदुल सिंह जैसे लोग शामिल थे. शहर में क्रिएटिव और नए कार्यों को ये हमेशा अंजाम देते रहे हैं. आज अंबा टीम बड़ी हो गयी है और आज इसमें नई पीढ़ी के लड़के और लड़कियां शामिल हैं. आठवें साल की तैयारी पूरी हो चुकी है इसको मूर्त रूप देने में इंस्टा की फेमस पर्सनालिटी अंजली सिंह सुरवार, अंकिता कश्यप, दीप्ति कश्यप, काजल ऋतु, मनीषा,स्नेहा, करिश्मा, समीर कुमार, नमस्ते जी,धर्मेश,भास्कर, राजू , रवि कुमार, जैसे दर्जनों ऊर्जावान युवाओं की टीम लगी है.

सूत्रों की माने तो इसबार डांडिया नाईट की 80 % से ज्यादा बुकिंग शनिवार तक हो चुकी है. सोशल मीडिया से लेकर शहर के हर नुक्कड़ चौराहे पर अम्बा डांडिया की चर्चा है. जबकि अबतक लगभग आधा दर्जन डांडिया का आयोजन शनिवार तक शहर में हो चुका है. अब देखना यह होगा कि इस बार अम्बा डांडिया की मस्ती लोगों के कितने सिर चढ़कर बोलती है.

pncb

Related Post