संसद पर आतंकी हमले के 15 साल, जवानों को श्रद्धांजलि

By pnc Dec 13, 2016
2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की 15वीं बरसी पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने संसद भवन में शहादों को श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
 

 

s2016121394652




संसद भवन पर 13 दिसम्बर 2001 को आतंकी हमला हुआ था जिसमें 5 पुलिसकर्मी, संसद का एक सुरक्षा गार्ड और एक माली शहीद हो गए थे तथा 22 अन्य घायल हुए थे. इस आतंकी हमले को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच सशस्त्र आतंकवादियों ने अंजाम दिया था और लगभग एक घंटा तक चली गोलीबारी को देशवासियों ने टीवी चैनलों पर लाइव देखा था. रोंगटे खड़े करने वाली इस घटना के समय संसद की कार्यवाही 40 मिनट पूर्व स्थगित हो गई थी तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी घर लौट चुके थे पर तत्कालीन उपराष्ट्रपति कृष्णकांत, तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और तत्कालीन रक्षा राज्य मंत्री हरिन पाठक सहित लगभग 100 सांसद संसद भवन में ही मौजूद थे.

By pnc

Related Post