रंगकर्मी और खिलाड़ियों के लिए 3 मांगों को किया स्वीकार
आरा,15 जुलाई. रविवार को नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद के तरफ से नागरी-प्रचारिणी सभागार में धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया. जिसमें कई शहर के कई गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया. इस मौके पर ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल के कोऑर्डिनेटर वरिष्ठ रंगकर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मानव को भी आमंत्रित किया गया. इन मौके पर अशोक मानव ने नवनिर्वाचित सांसद और भाकपा माले सदस्यों के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने रंगकर्मियों और खिलाड़ियों की कई माँगों को रखा.
- कोविड काल से रंगकर्मियों और खिलाड़ियों का बंद रेलवे कन्सेशन पुनः जल्द से जल्द बहाल की मांग को रखते हुए, इस माँग को सांसद महोदय से सदन के सत्र में प्रमुखता से रखने की अपील की.
- उसके साथ हीं नागरी प्रचारणी सभा भवन के साथ-साथ शहर में बन रहे सांस्कृतिक भवन के तैयार होने के बाद इसकी पूरी मैनेजमेंट रंगकर्मियों को सौंपने की मांग की.
- खिलाड़ियों की समस्याओं पर उन्होंने खेलकूद के लिए आधुनिक स्टेडियम के साथ सभी खेलों की समुचित व्यवस्था करने की मांग की.
अशोक मानव द्वारा अपनी बात के माध्यम से मांगी गई तीनों मांग को सांसद सुदामा प्रसाद ने हर्ष स्वीकार किया और इन मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया.