संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी हंगामा,कई जरूरी कार्य नहीं हो पाए

By pnc Dec 16, 2016

congress-new_1481881982

images




संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को भी दोनों सदनों में नोटबंदी सहित विभिन्न मुद्दों पर हंगामा नहीं थमा लिहाजा राज्यसभा और लोकसभा अनिश्तिकाल के लिए स्थगित कर दी गई. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा भी पहुंचे .इससे पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष 2 जी, कोलगेट जैसे घोटालों को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद होते थे लेकिन अब विपक्ष कालेधन और भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए सरकार के प्रयास के खिलाफ एकजुट है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए पार्टी का हित देश हित से ऊपर है लेकिन भाजपा के लिए देश हित सर्वोच्च है.इस दौरान मोदी ने लोगों से जीवनशैली के रूप में डिजिटल अर्थव्यवस्था का उपयोग करने का आग्रह किया.वहीं राहुल गांधी और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें कर्ज माफी सहित किसानों की मांग और नोटबंदी के कारण हो रही समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी  सौंपा.

गौरतलब हो की  16 नवंबर को शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र महीने भर चला. लेकिन ये सत्र नोटबंदी, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदा और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी रहने के कारण हंगामे की भेंट चढ़ गया. इस सत्र के दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. इसके चलते संसद में बहुत कम जरूरी कामकाज हुआ.इसके अलावा विपक्ष राष्ट्रपति  से भी मिला और उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा .

By pnc

Related Post