Report from Conflict area,A challenge to media विषय पर परिचर्चा .
ख़बरों के संकलन में मीडिया के संघर्ष और कठिनाई का ख्याल रखना चाहिए
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.इस अवसर परजिलाधिकारी पटना संजय कुमार अग्रवाल सहित समाहरणालय के सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारियो के साथ साथ प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं ने इस परिचर्चा में शिरकत किया. Report from Conflict area,A challenge to media विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया .इस मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल में कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की जरुरत हमें हर वक्त पड़ती है .एक ऐसा स्तम्भ है मीडिया जो हमारी नजरों से दूर की घटनाओं को ,कितने संघर्ष झेलते हुए समस्यायों को हम तक मिनटों में पहुंचाते है.आज के दौर में मीडिया को खुली आजादी मिलनी ही चाहिए तभी हम सच को सामने ला सकते हैं .उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी कोशिश करता है कि हम भी उन्हें समय -समय पर जरूरत के अनुसार सही जानकारी उपलब्ध करा सकें. इस अवसर पर कई वक्ताओं ने पत्रकारों की सुरक्षा के सवाल पर भी अपने-अपने विचारों से अवगत कराया .