गुरु शिष्य परंपरा आज भी कायम

आरा. पकड़ी रोड स्थित म्यूजिक एंड आर्ट पॉइंट (संगीत एवं कला विद्यालय) में संगीत एवं नृत्य के छात्र-छात्राओं द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर संस्था के निर्देशक सह संगीत गुरु वेद प्रकाश ‘सागर’ का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा अनेको प्रस्तुतियां कलात्मक ढंग से प्रस्तुत की गई.




गायन में जहां एक ओर अदिति , गौरव विशाल सिंह , रोशन प्रताप कुमार , जितेंद्र , आयुष पटेल (तबला) , मंगल ओझा (नाल) , मोहित (गिटार) , सागर कुमार (कीबोर्ड) , मंगलम (तबला) , अभिषेक ,अंजली आर्य , प्रिया , कुमारी प्रगति , कुमार वैभव (तबला) , प्रियांशु रंजन , सोनू कुमार , पंकज कुमार पाठक , राजनंदन सिंह , रामाकांत राम , याचना , हिमान्द्री , प्रशांत सिंह ,राजा बाबू , राजा भाई , शशि कपूर , अमित कुमार , पांडे जी , मिंटू यादव , लवली सिन्हा , अनिकेत कुमार , रतन सिंह , वहीं नृत्य में नृत्य निर्देशक मनु राज के नेतृत्व में नैंसी , मानया , आरव , आरूष , चारू आनंद , आशना ,वेदांन्शी , आशी , नव्या , रिद्धि , प्राची ,अंशी सिंह ,रोहित , प्रिया , सोनाली , निशा , सृष्टि , सौम्या , आकृति , हर्षिता , श्रुति , कशिश , सहित अन्य छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शंभू नाथ मिश्र , प्रोफेसर डॉक्टर रणविजय कुमार सहित कई अभिभावक इस उत्सव का हिस्सा बने. सभा का संचालन गौरव विशाल सिंह गोलू ने किया धन्यवाद ज्ञापन आयुष पटेल ने किया.

ब्यूरो रिपोर्ट पटना नाउ

Related Post