संगीताचार्य के लिए श्रद्धांजलि तथा संगीत समारोह का आयोजन

By om prakash pandey Oct 13, 2019


आरा. पिछले दिनों श्रीराम जानकी संगीत महाविद्यालय आरा द्वारा शास्त्रीय संगीत के ख्यातिलब्ध स्व . पंडित देवनंदन मिश्र की पुण्यतिथि व श्रद्धांजली सभा का आयोजन आरा के महाजन टोली न. 1 में किया गया, जिसमें जिले के कई मशहूर संगीतज्ञ कलाकार व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने उपस्थित हो गुरु चरणों मे पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की शुरुआत नेशनल साइंटिफिक रिसर्च एंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट आरा के अध्यक्ष श्याम कुमार ने किया तथा संगीतालय प्राचार्या रीना सिंह ने गुरु चरणों में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. संस्थान के अध्यक्ष संजय सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अंग वस्त्र व गुलाब पुष्प प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया.


सभी कलाकार छात्र छात्राओ ने कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना से की तथा मुख्य अतिथि संगीतज्ञ श्रीश उपाध्याय ने अपने शास्त्रीय गायन राग हंस ध्वनि में प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया ,तबले पर संगत बच्चा सिंह व अभय ओझा ने किया तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्या रीना सिंह ने कई एक शाष्त्रीय – व उप शाष्त्रीय गायकी की प्रस्तुति कर अपने गुरु की कृपा का प्रमाण प्रस्तुत किया.





कार्यक्रम में राजा बसंत, मनोज सिंह ,श्याम शर्मिला,जय किशोर सिंह ,ब्यूटी गुप्ता ,प्रमोद सिंह,रिंकी मिश्र, शेख कलामुद्दीन, वेणु गोपाल ,सत्यवीर सिंह,डॉ.विनोद ने अपनी प्रतिभा के द्वारा सबको अभिभूत कर दिया.
कार्यक्रम संचालन मनोज सिंह,तथा संयोजक संजय नाथ पाल थे. धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी संजय सिंह ने किया.

पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट

Related Post