चार जिलों में पथ व पुल-पुलियों के लिए 71.05 करोड़ की मंजूरी: नंदकिशोर
बाढ़ से क्षतिग्रस्त पथों व पुल-पुलियों के निर्माण की तेज होगी गति
अररिया, पूर्णियाँ, मोतिहारी व गोपालगंज में होगा नौ आरसीसी पुलों का निर्माण
पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) । बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि गत वर्ष उत्तर बिहार में बाढ़ से चार जिलों में क्षतिग्रस्त पथों और पुल-पुलियों के निर्माण के लिए विभाग ने दूसरे किस्त में 71.05 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से अररिया, पूर्णिया, पूर्वी चम्पारण और गोपालगंज जिले में नौ आरसीसी पुल के निर्माण के साथ-साथ पथ निर्माण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन होगा। इससे पूर्व प्रथम किस्त में 10 जिलों के लिए 377.80 करोड़ की राशि की मंजूरी दी गयी थी। नंदकिशोर यादव ने आज यहाँ बताया कि सीमांचल के अररिया जिले की चार योजनाओं को मंजूरी दी गयी है। इसमें पथ निर्माण, डायवर्सन बनाना, उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण, सड़कों का रख-रखाव -शामिल है। स्वीकृत राशि और योजना के तहत जिले के मीरगंज चौक से कुआरी बाइपास एवं सिकटी से धबेली पथ के बीच कार्य के लिए 7.62 करोड़, कुआरी-सिकटी भारत-नेपाल सीमा पथ में घाघा एवं बकरा नदी पुल के नीचे बाढ़ से होने वाले क्षति से बचाव कार्य के लिए 175 करोड़, रिफ्यूजी कॉलोनी से मीरगंज चौक के बीच विविध कार्य के लिए 7.34 करोड़, बैरगाछी-बंगला कोल पथ के मध्य कार्य के लिए 5.57 करोड़, पूर्णिया जिले के जोकीहाट-दलमालपुर -गेरूआ पथ के बीच डायवर्सन सेफ्टी व पहुँच पथ के लिए 8.77 करोड़, बायसी-अमौर-बहादुरगंज पथ के बीच कार्य के लिए 7.94 करोड़, पूर्वी चम्पारण जिले के -सजय़ाका-फुलवरिया पथ के बीच कार्य के लिए 7.51 करोड़, गोपालगंज जिला के गोपालगंज-बरहरिया पथ के सारण मुख्य नहर के ऊपर पहुँच पथ का निर्माण व बचाव से संबंधित अन्य कार्य के लिए 7.90 करोड़, इसी जिले के बगौच-सरपेरा-कोरनहरवां में भी नहर के ऊपरी कार्य के लिए 8.52 करोड़ और तमकुही-छितौनी पथ के मध्य वासी नदी पर पहुँच पथ व पथ निर्माण के अन्य कार्य के लिए 8.08 करोड़ की मंजूरी विभाग ने दी है। नंदकिशोर यादव ने बताया कि उपरोक्त जिलों में गत वर्ष बाढ़ से पथों की बड़े पैमाने पर क्षति पहुँची थी। स्वीकृत योजना में अररिया में तीन, पूर्णियाँ में दो, पूर्वी चम्पारण में एक और गोपालगंज जिले में तीन आरसीसी पुल के निर्माण के अलावा पथ निर्माण, डायवर्सन निर्माण, रोड सेफ्टी कार्य, बचाव कार्य, एप्रोच रोड का निर्माण सहित जन सुपिधाओं से जुड़ी पथ निर्माण व मरम्मत की विविध योजनाएँ -शामिल हैं।