सम्राट चौधरी बने बिहार के नए भाजपा अध्यक्ष

संजय जायसवाल की जगह लेंगे




सम्राट चौधरी को बिहार भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया गया है.वह संजय जायसवाल की जगह लेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी आलाकमान ने जायसवाल की प्रदेश अध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी है. सम्राट चौधरी अभी बिहार विधान परिषद मेंनेता प्रतिपक्ष हैं और कुशवाहा समाज से आते हैं. भाजपा आलाकमान ने सम्राट चौधरी को बिहार में पार्टी की कमान सौंपकर बड़ा दांव खेला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लव-कुश वोट बैंक पर चोट करने के लिए बीजेपी ने रणनीति के तहत उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. सम्राट चौधरी पिछली एनडीए सरकार में मंत्री रहे थे. सम्राट पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के पुत्र हैं. शकुनी समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और कुशवाहा जाति के बड़े नेताओं में उनका नाम है। भाजपा से पहले सम्राट चौधरी आरजेडी में थे। भाजपा मेंआनेके बाद सम्राट ने राजनीति तौर पर तेजी से ग्रोथ कर पार्टी के कार्यों में तनमन से लगे हुए थे. उनकी काबिलियत के आधार पर बीजेपी ने उन्हें विधायक, एमएलसी, मंत्री, फिर नेता प्रतिपक्ष और अब प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

By pnc

Related Post