संपतचक में मुख्य पार्षद पद पर अमित कुमार विजयी, उप मुख्य पार्षद पर निशा कुमारी ने बाजी मारी

By dnv md Dec 20, 2022

फुलवारी शरीफ, अजीत ।। संपतचक में पहली बार हो रहा नगर परिषद चुनाव में प्रथम प्रमुख पवन यादव के उम्मीदवार अमित कुमार मुख्य पार्षद पद पर चुनाव जीतने में सफल रहे वहीं उप मुख्य पार्षद पद पर निशा कुमारी ने बाजी मार ली. निशा कुमारी को बैरीया कर्णपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार एवं जनता दल यूनाइटेड के संपतचक प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह का आशीर्वाद प्राप्त था.
संपत चक में मुख्य पार्षद बने अमित कुमार को 11408 मत प्राप्त हुआ जबकि दूसरे नंबर पर रहे कपिल चंद्रवंशी को 9701 वोट मिल पाया जबकि तीसरे नंबर पर पूर्व मुखिया विजय राम रहे जिन्हे 8970 वोट ही मिल पाया.

संपतचक में वार्ड नंबर 1 से आदित्य सफारी 191 मत लाकर पार्षद चुनाव जीत गए जबकि दूसरे नंबर पर अमित कुमार 153 मत प्राप्त कर पाए . वार्ड नंबर 2 से अस्मिता देवी 170 मत पाकर विजयी हुई जबकि दूसरे नंबर पर गुड़िया कुमारी को 152 मत प्राप्त हुआ.




वार्ड नंबर 3 में प्रिया कुमारी 738 मत पाकर विजेता घोषित हुई जबकि दूसरे नंबर पर अंजु देवी 373 मत ही प्राप्त कर पाई। वार्ड नंबर 4 में शंकर ठाकुर 682 मत पाकर विजेता हुए जबकि दूसरे नंबर पर अमन कुमार को 410 मत प्राप्त हुआ। वार्ड नंबर 5 में नीलम देवी को 433 मत आने पर विजेता घोषित किया गया वहीं दूसरे नंबर पर राजमणि देवी 295 वोट ही ला सकी . वार्ड नंबर 6 में ममता देवी 431 मत पाकर चुनाव जीत गई जबकि दूसरे नंबर पर 291 मत लाकर रिंकू देवी चुनाव हार गई। वार्ड नंबर 7 में शशि कला को 1185 मत आने पर विजेता घोषित किया गया जबकि रूपा कुमारी दूसरे नंबर पर 729 मत प्राप्त कर पाई. वार्ड संख्या 8 में बैजयंती देवी 859 वोट लाकर चुनाव जीत गई वह दूसरे नंबर पर रही मिंता देवी को 383 वोट ही मिल पाया.वार्ड नंबर 9 में योगेंद्र प्रसाद 743 वोट लाकर चुनाव जीत गए जबकी दूसरे नंबर पर शिव चंद्र राय 198 वोट लाकर चुनाव हार गए।वार्ड नंबर 10 में भारती देवी 550 वोट पाकर चुनाव जीत गए जबकि दूसरे नंबर पर जया सिंह महज 71 वोट प्राप्त कर पाई. वार्ड संख्या 11 में सतीश कुमार 427 वोट लाकर चुनाव जीत गए वही दूसरे नंबर पर ब्रजकशोर को 228 वोट ही मिल पाया।. वार्ड नंबर 12 में बिंदु देवी 695 वोट लाकर चुनाव जीत गई जबकि दूसरे नंबर पर प्रियंका कुमारी को 488 वोट मिल पाया।वार्ड नंबर 13 में मानती कुमारी 315 वोट लाकर चुनाव जीत गई वही दूसरे नंबर पर मधु कुमारी महज 304 वोट हि प्राप्त कर पाई. वार्ड नंबर 14 में नीतू कुमारी को 810 वोट लाने पर विजेता घोषित किया गया जबकि दूसरे नंबर पर किरण देवी मार्ग 382 मत ही प्राप्त कर पाई . वार्ड नंबर 15 में गुड़िया देवी 355 वोट चलाकर चुनाव जीत गई जबकि दूसरे नंबर पर रहे अनीता देवी को 314 मत ही मिल पाया. वार्ड नंबर 16 में अजय कुमार 319 वोट लाकर चुनाव जीत गए जबकि दूसरे नंबर पर सुबोध कुमार 227 वह भी प्राप्त कर पाए.
वार्ड नंबर 17 में डोमन पासवान 708 वोट लाकर चुनाव जीत गए जबकि दूसरे नंबर पर अनिल चौधरी महज 234 वोट ही प्राप्त कर पाए.वार्ड नंबर 18 में अमन कुमार 593 मत लाकर चुनाव जीत गये जबकि रवि कुमार 314 वोट ही प्राप्त कर पाए।वार्ड नंबर 19 में चंदन कुमार 349 मत प्राप्त कर चुनाव जीत गए जबकि दूसरे नंबर पर पिंटू को महज 308 वोट ही मिल पाया.वार्ड नंबर 20 में प्रकाश कुमार 801 वोट प्राप्त कर चुनाव जीत गए जबकि दूसरे नंबर पर पंकज कुमार 408 वोट ही प्राप्त कर पाए.वार्ड नंबर 21 में अशोक कुमार 591 वोट लाकर चुनाव जीत गए मुकेश कुमार 427 मत प्राप्त कर दूसरे नंबर पर रहे.
वार्ड संख्या 22 में दिलीप कुमार 423 वोट लाकर चुनाव जीत गए अशोक राम 296 वोट लाकर चुनाव हार गए
वार्ड नंबर 23 में कुंती देवी 310 वोट लाकर चुनाव जीत गए वही दूसरे नंबर पर नीतू देवी को 263 वोट लाकर चुनाव हार गई.वार्ड नंबर 24 में लालती देवी 417 वोट लाकर चुनाव जीत गई जबकि दूसरे नंबर पर ज्योति देवी 357 वोट ही प्राप्त कर पाई.वार्ड संख्या 25 में गौतम देवी 661 वोट लाकर चुनाव जीत गई वही दूसरे नंबर पर उर्मिला देवी महज 430 वोट ही प्राप्त कर सकी . वार्ड नंबर 26 में राकेश कुमार 497 वोट लाकर चुनाव जीत गए दूसरे नंबर पर सुमन सौरभ को महज 312 वोट ही मिल पाया . वार्ड नंबर 27 में विक्की कुमार 371 वोट लाकर चुनाव जीत गए जबकि प्रतिद्वंदी पूनम कुमारी को 302 वोट ही मिल पाया. वार्ड नंबर 28 में जुली देवी 746 मत लाकर चुनाव जीत गई जबकि दूसरे नंबर पर गीता कुमारी को 334 वोट ही मिल पाया. वार्ड नंबर 29 में शंभू पासवान 588 वोट लाकर चुनाव जीत गए जबकि दूसरे नंबर पर रहे गंगा विशुन पासवान 247 मत ही प्राप्त कर पाए।वार्ड नंबर 30 में बबीता 341 वोट लाकर चुनाव में विजेता हुई जबकि दूसरे पर पर शिल्पी को महज 131 वोट ही मिल पाया। वार्ड नंबर 31 में फूला देवी 717 वोट लाकर वार्ड पार्षद बन गई जबकि दूसरे नंबर पर रही शोभा देवी को महज 312 वोट ही मिल पाया.

अजीत

By dnv md

Related Post