राम की लीला से पहले 2 अक्टूबर को निकलेगी भव्य झांकी

3 अक्तूबर से वृंदावन की टीम करेगी रामलीला




आरा,3 सितंबर. शारदीय नवरात्र शुरू होने में अब एक माह शेष रह गया है. इसको लेकर शहर के रामलीला मैदान में तैयारी शुरु हो गई है. रामलीला मैदान में साफ-सफाई को लेकर मजदूर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. साफ-सफाई का कार्य अंतिम चरण में है. नगर रामलीला समिति, आरा की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने बताया की शारदीय नवरात्र के अवसर पर रामलीला मैदान में 18 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जाएगा.

आगामी 2 अक्टूबर को रामलीला को लेकर भव्य शोभा निकाली जाएगी. 3 अक्टूबर से वृंदावन की प्रसिद्ध मंडली द्वारा रामलीला की प्रस्तुति किया जाएगा. विजयादशमी के दिन रावण के पुतले का दहन किया जाएगा.

रावण के पुतले का निर्माण चित्रकार संजीव सिन्हा द्वारा किया जा रहा है. रावण का पुतला 35 से 40 फीट ऊंचा होगा. रावण के पुतले का निर्माण पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किया जाना है. इसमें कोई भी ऐसी सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, जो जलने पर ज्यादा प्रदूषण फैलाए. इस बार रावण के पुतले के निर्माण में सबसे ज्यादा इस्तेमाल जुट का किया जाना है. रावण के कपड़ों के लिए जुट का इस्तेमाल किया जाएगा. रामलीला के आयोजन को लेकर मैंदान में साफ-सफाई का कार्य अंतिम चरण में है.

Related Post