आरा. “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के तहत स्थानीय सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभ नारायण नगर, मझौवां में सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी आदि कई स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का लगातार आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है.
भाषण प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक से दिया सन्देश
विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नवम के छात्र-छात्रा तथा विद्यालय के एन सी सी कैडेटों मंगल कुमार, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, अंजलि रॉय, सलोनी कुमारी, मोनिका कुमारी, तथा कात्यायनी प्रिया ने अपने विचार प्रस्तुत किये. कल हुए कार्यक्रम के दुसरे सत्र में कक्षा नवम के छात्र-छात्रा, एन सी सी कैडेटों, विद्यालय की प्राचार्या तथा निदेशक ने सफाई अभियान चलाया. स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज विद्यालय के छात्र-छात्रा तथा एन सी सी कैडेटों ने विद्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. हज़ारों छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह सन्देश दिया गया स्वच्छता से ही स्वस्थ भारत का निर्माण होगा. नाटक में मुख्य भूमिकाओं में सलोनी कुमारी, मंगल कुमार, कात्यायनी प्रिया, अंजलि रॉय, रिया रॉय तथा सिद्धेश्वर पाण्डेय ने जीवंत अभिनय किया.
स्वच्छता राष्ट्रपिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : अर्चना सिंह
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान वर्तमान सरकार की अच्छी पहल है इससे पहले स्वतंत्रता आन्दोलन के समय राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने इसकी उपयोगिता समझी थी. गांधी जी की जयंती के अवसर पर जो स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है यह सिर्फ 2 अक्टूबर तक सीमित ना रहे, बल्कि हमारे दैनिक दिनचर्या में शामिल हो तथा जन-जन तक पहुंचे तभी राष्ट्रपिता के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
स्वच्छता एक विचार, एक आन्दोलन : कुमार द्विजेन्द्र
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि स्वच्छता एक विचार है. आज यह एक आन्दोलन का रूप ले चुका है. बदलते भारत में अब सभी लोग यह महसूस करते हैं कि साफ़-सफाई जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हम स्वस्थ तभी रह सकते हैं जब हमारे घर-मोहल्ले, गाँव और शहर स्वच्छ हो. स्वच्छ भारत अभियान की सफलता युवाओं और छात्र-छात्राओं पर ही निर्भर है. कार्यक्रम का संचालक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक तथा एन सी सी के ए एन ओ प्रवीण कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक सरोज कुमार ने किया. इस अवसर पर 5 बिहार बटालियन एन सी सी, भोजपुर के अधिकारी अजय कुमार, सन्तोष कुमार दलजीत सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
आरा से ओ पी पाण्डेय की रिपोर्ट