Breaking

कर्तव्यों का पालन ही राष्ट्रसेवा : डॉ अर्चना सिंह

By om prakash pandey Aug 16, 2020

आरा. संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभ नारायण नगर तथा “शारदा-स्मृति” संभावना पब्लिक स्कूल, मौलाबाग, आरा में प्राचार्या डॉ अर्चना सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सादे समारोह में 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। झंडोतोलन के समय विद्यालय की शिक्षिकाएं रेणु पांडेय, बिंदु सिंह, अरुणिमा, रौली सिंह, अंशु कुमारी तथा निशु कुमारी ने राष्ट्रगान तथा राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला मौका है जब हम राष्ट्रपर्व को छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा आम जनता की गैर मौजूदगी में मना रहे हैं। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा कि आप अपने कर्तव्यों का पालन अच्छे से करें, यही हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।




इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ कुमार द्विजेन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना महामारी और बाढ़ की विभीषिका को ध्यान में रखते हुए हमे पहले से ज्यादा सजग और सतर्क रहना है। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि विपदा की इस घड़ी में हम सबको साथ मिलकर मुकाबला करना है।

विद्यालय के संगीत शिक्षक सरोज कुमार ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। मंच संचालन उप प्राचार्य राघवेन्द्र कुमार वर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दीपेश कुमार ने किया। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।

आरा से रवि प्रकाश सूरज की रिपोर्ट

Related Post