सलमान 85, बादशाह 65 और सुल्तान 60 हजार में




बकरे की कुर्बानी के लिए हो रही खरीदारी  

लॉकडाउन पीता है कोल्डड्रिंक

राजधानी पटना में बकरीद पर बकरे का बाजार सज गया है. बकरीद का पर्व गुरूवार को  है और बड़ी संख्या में खरीदार बकरी मंडी में पहुंचकर बकरे की खरीदारी कर रहे हैं. पटना के सबसे बड़े बकरी मंडी राजाबाजार में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में बेचनेवाले ने अपने बकरे का नाम भी सलमान, सुल्तान और बादशाह रखा है. बकरे में सलमान की कीमत 85 हजार है, तो बादशाह को कीमत 65 हजार रखा गया है. वहीं सुल्तान की कीमत 60 हजार है.राजाबाजार में व्यापारी पटना से बाहर से भी आए हैं. भोजपुर के  व्यापारी असरफ कहते है कि मैंने अपने बकरे का नाम सलमान रखा है. इसकी कीमत 85 हजार रखी है. कई खरीदार आ रहे हैं. कम करने को बोल रहे हैं. मोल भाव जारी है. उम्मीद है यह बिक जाएगा.

पटना के चितकोहारा से आए शमशाद  का कहना है कि कुर्बानी के लिए खस्सी लेने आए हैं. कीमत तो ज्यादा है, लेकिन खरीदेंगे ही .वहीं पटना आए व्यापारी आफताब कहते हैं कि अपने घर में ही इस बकरे को पाला है. इसका नाम बादशाह रखा है. आज बकरी मंडी में बेचने आया हूं. इसकी कीमत 60 हजार रखी गई है. देखिए कितने में बिकता है. फिलहाल मंडी में आए बकरों की खरीदारी जोरों पर है और बड़ी संख्या में बकरीद को लेकर बकरे खरीदे जा रहे हैं. ऐसे में बकरे की कीमत भी बढ़ी हुई है.

आम दिनों से ज्यादा कीमत होने के वाबजूद लोगों का कहना है कि कुर्बानी देने की प्रथा है तो बकरा खरीदना ही होगा. यही सोच लोग भारी संख्या के बकरी मंडी में जाकर बकरे की खरीदारी कर रहे हैं. बकरीद को लेकर बकरी मंडी में काफी भीड़ भाड़ देखी जा रही है.

इधर मसौढ़ी में तोतापरी प्रजाति का 110 किलो का बकरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसका नाम भी सुल्तान है. वहीं सुल्तान की खासियत यह है कि वह कोल्डड्रिंक भी पीता है. वहीं भागलपुर जिले में भी बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए तैयार बकरे का नाम उसके मालिक ने लॉकडाउन रखा है. वह भी कोल्डड्रिंक पीता है.

By pnc

Related Post