सक्षमता 2.0 के लिए करें आवेदन, आ गया है विज्ञापन

By dnv md Apr 24, 2024 #Been #Sakshamta pariksha

पटना।। बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है. अभी सक्षमता वन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई और इसी बीच बिहार बोर्ड ने सक्षमता 2.0 का विज्ञापन जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड के विज्ञापन के मुताबिक 26 अप्रैल से 4 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. एक अनुमान के मुताबिक 50000 से ज्यादा नियोजित शिक्षक इस बार सक्षमता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

आपको बता दें कि 187615 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता वन में सफलता हासिल की है. हालांकि इनमें से कुछ संख्या ऐसे नियोजित शिक्षकों की भी है जिन्हें फर्स्ट चॉइस पोस्टिंग जिला नहीं मिल पाया है. माना जा रहा है कि ऐसे शिक्षक फिर से सक्षमता परीक्षा देंगे. सक्षमता 1.0 में दो लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों ने आवेदन किया था. जिनलोगों ने सक्षमता वन में आवेदन तो किया लेकिन परीक्षा नहीं दिया उन्हें इस बार सिर्फ आवेदन करना है, परीक्षा शुल्क नहीं देना है.




विज्ञापन के मुताबिक इस बार भी ऑनलाइन मोड में ही परीक्षा का आयोजन होगा और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. हालांकि परीक्षा तिथि की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है. 10 मई से सक्षमता परीक्षा का आयोजन हो सकता है. हाल में पटना हाई कोर्ट के निर्णय के मुताबिक नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता. लेकिन राज्यकर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा पास करना जरूरी है.

pncb

By dnv md

Related Post