सक्षमता वन पास शिक्षकों में नाराजगी, जानिए क्या है वजह

शिक्षा विभाग से आई एक खबर ने बढ़ाई नियोजित शिक्षकों की टेंशन

बेसब्री से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं सक्षमता पास शिक्षक




पटना।। शिक्षा विभाग के आदेश पर पहली सक्षमता परीक्षा में शामिल हुए नियोजित शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद नियोजित शिक्षक बेसब्री से नए जिले और नए स्कूल में अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें लग रहा था कि चुनाव बाद सरकार उनकी पोस्टिंग कर देगी. लेकिन इस बीच शिक्षा विभाग से आई एक खबर ने उन्हें निराश कर दिया है. सक्षमता वन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले और पास करने वाले नियोजित शिक्षक अब अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.

इस निराशा के पीछे की वजह आपको बता दें. सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों की पोस्टिंग से पहले ही शिक्षा विभग के हवाले से यह खबर आ रही है कि अब तीनों सक्षमता परीक्षा के आयोजन के बाद ही सभी शिक्षकों की पोस्टिंग एक साथ होगी. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की तैयारी है कि तीन सक्षमता परीक्षा पूरी होने के बाद ही शिक्षकों का पदस्थापन कार्य किया जाये ताकि, अधिक-से-अधिक शिक्षकों का एक साथ पदस्थापन हो. इसको लेकर विमर्श चल रहा है, जिसपर जल्द अंतिम फैसला लिया जाएगा.

सक्षमता वन में 187000 से ज्यादा नियोजित शिक्षकों ने सफलता पाई है इनमें से 90 फ़ीसदी से से भी अधिक शिक्षकों को फर्स्ट चॉइस जिले में पोस्टिंग का इंतजार है. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को उनके प्राप्तांकों के आधार पर मनपसंद जिला आवंटित किया गया है. आवंटित जिले के स्कूल में ही पदस्थापन होगा. इसके लिए राज्यभर में शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की विषयवार रिक्ति तैयार की जा रही है. विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि तीन सक्षमता परीक्षा मिलाकर कुल जितने शिक्षक उत्तीर्ण होंगे, उनका काउंसिलिंग कराकर नये स्कूल में पदस्थापित किया जाएगा. तीन सक्षमता परीक्षा के बाद स्कूल में पदस्थापन करने से अधिकतम शिक्षक इसके दायरे में आएंगे. इससे एक साथ ज्यादा-से-ज्यादा स्कूलों में नये सिरे से शिक्षकों का पदस्थापन हो सकेगा.

लेकिन इसमें परेशानी यह आएगी कि पहले सक्षमता पास करने वाले सभी शिक्षकों की पोस्टिंग एक साथ होने पर सक्षमता वन उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को शहरी इलाकों में पोस्टिंग नहीं मिल पाएगी. शिक्षा विभाग ने पहले यह कहा था कि अच्छे मार्क्स लाने वाले शिक्षकों को शहरी स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी. पटना नाउ को कई ऐसे शिक्षकों ने फोन कर कहा है कि शिक्षा विभाग का ये फैसला किसी भी तरह से उचित नहीं है. ऐसे में तो वे नियोजित रहना ही पसंद करेंगे. उन्होंने मांग की है कि शिक्षा विभाग को सबसे पहले सक्षमता वन उत्तीर्ण शिक्षकों की पोस्टिंग करनी चाहिए.

pncb

By dnv md

Related Post