सजने लगे पंडाल

नवरात्र प्रारम्भ होते ही कोइलवर नगर पंचायत सहित पूरा प्रखण्ड माँ दुर्गा के नौ रूप की पूजा आराधना में पूरी श्रद्धा के साथ जहां भक्त तल्लीन हैं वही दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य इस नवरात्र को एवम पूजा पंडालों को विशेष रुप देने में दिन-रात एक किये हुए हैं .

दुर्गा पूजा के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी अर्थात नाटकों का रिहर्सल अपने अंतिम चरण पर है . बताते चले कि कोइलवर नगर पंचायत स्थित जनता ड्रामेटिक एशोसिएशन द्वारा सन 1949 से अनवरत नाटकों का मंचन किया जाता रहा है . अपनी अनवरतता बनाये रखते हुए सप्तमी, अष्टमी व नवमी को नाटकों का मंचन वाराणसी से आये अतिथि कलाकारों के साथ सम्पन्न करेगा . साम्प्रदायिक सौहार्द का उदाहरण बनी यह संस्था अपने-आप मे इमामबाड़ा के ठीक बगल मूर्ति स्थापना कर मिसाल कायम किया है.




इस संस्था के समुचित संचालन में कई मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी सहयोग मिलता है . जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि कोइलवर नगर पंचायत में दशहरा पर्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भी भरपूर भागीदारी होती है. आजाद कला मन्दिर में भी दुर्गा पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है . वहां भी तीन दिन नाटकों के मंचन के साथ अतिथि कलाकारों द्वारा कला का प्रदर्शन किया जाएगा . सूत्रों की मानें तो नाटकों का रिहर्सल चरम सीमा पर है .

वहीं कोइलवर चौक स्थित सरस्वती कला केन्द्र(देवी स्थान) के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया है . आरा-पटना मुख्य मार्ग पर नवोदय दुर्गा पूजा समिति द्वारा दर्शनीय पंडाल निर्माण कर माता की पूजा अर्चना की जा रही है . प्रखण्ड सहित पूरा नगर पंचायत भक्ति माहौल में डूबा हुआ है माता की जयघोष के साथ पूरा वातावरण गुंजरित हो मुखरित हो उठा है .

आरा से आमोद कुमार

Related Post