जूनियर विंग में वार्षिकोत्सव का आयोजन
एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मन्त्र मुग्ध
‘मातृत्व की अभिव्यंजना’विषय पर कार्यक्रम था केन्द्रित
संत माइकल हाई स्कूल के जूनियर विंग में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर शिक्षकों के नेतृत्व में जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, लोकेश कुमार झा उपनिदेशक, पटना कमिश्नरी एवं जन संपर्क अधिकारी, पटना तथा विशिष्ट अतिथि, रूपम कुमारी के स्वागत के साथ हुई. विभिन्न गणमान्य अतिथियों, फ़ादर रेक्टर, फ़ादर नॉरबर्ट मेनेज़ेस एस जे, फ़ादर प्रिंसिपल, फ़ादर मैथ्यू एस जे, अभिभावक गण तथा विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति द्वारा इस अवसर की शोभा बढ़ाई.
गणमान्य अतिथियों को स्कूल बंद की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ,इसके बाद विद्यालय गान हुआ. विधालय प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया. मुख्य अतिथि, फ़ादर रेक्टर तथा फ़ादर प्रिंसिपल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. उत्सव का विषय था- मातृत्व की अभिव्यंजना, जिसका उद्देश्य था धरती माँ, नदी माँ, मातृभाषा, मातृभूमि तथा अपनी माँ के मूल्यों एवं उनके महत्त्व को दर्शाना. हम सभी का यह कर्त्तव्य है कि हम अपनी संस्कृति, परंपरा तथा इन मूल्यों का सम्मान करें, इनकी रक्षा करें तथा इन्हें सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें, तभी इस धरती पर जीवन अधिक सुन्दर हो सकेगा.
फ़ादर प्रिंसिपल ने प्रेरक तथा उत्साहवर्द्धक भाषण दिया. विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक स्वागत नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. नाटिका एवं नृत्य प्रस्तुति ने धरती, नदी, भाषा, माँ तथा देश के महत्त्व को दर्शाया. इस प्रस्तुति को देखकर सभी संसार के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझने तथा उस पर विचार करने के लिए बाध्य हो गए. सभी नृत्य प्रस्तुतियाँ मनमोहक तथा आकर्षक थीं.
मुख्य अतिथि लोकेश कुमार झा ने अपने संबोधन में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की, जिन्होंने इस अविस्मरणीय दिन के लिए यह शानदार प्रस्तुति तैयार की थी. सिस्टर मैगदली ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया .उन्होंने गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों, मीडिया विभाग, शिक्षकों, सहायक कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम की सफलता हेतु सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया.कार्यक्रम का समापन रंगारंग ग्रैंड फिनाले और अंत में राष्ट्रगान के साथ हुआ.
PNCDESK