20 स्कूलों के प्रतिभागियों के बीच जीते कई वार्ड
एक मिनट की प्रतियोगिता, सस्वर पाठ, रोल मॉडल प्रतियोगिता, ड्राइंग, डांसिंग
लिटेरा वैली स्कूल की ओर से आयोजित कक्षा 1 से 5 तक के लिए फ्लेयर फेस्ट 2022 का आयोजन किया था. जिसमें पटना के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, नोट्रेडेम अकादमी, डीपीएस, जीडी गोयनका सहित बीस स्कूलों के सैकड़ों छात्र छात्राओं में भाग लिया. इस फेस्ट में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
संत माइकल की प्रधानाचार्या विशाखा सिन्हा ने कहा कि इन बीस स्कूलों में से संत माइकल ने ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी जीती है, जिसमें सबसे अधिक पुरस्कार विजेता हैं जो हमारे लिए गर्व की बात है. केवल एक मिनट की प्रतियोगिता, सस्वर पाठ, रोल मॉडल प्रतियोगिता, ड्राइंग, डांसिंग आदि सहित 9 विभिन्न श्रेणियों में सेसेंट माइकल का स्थान 6 श्रेणियों में जीत हासिल की.
संत माइकल के बच्चों ने अपनी अदम्य इच्छा शक्ति और टैलेंट का इस्तेमाल का ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी जीती. प्रधानाचार्या विशाखा सिन्हा ने कहा कि बच्चों के अंदर कला के बीज तो पहले से होते है उन्हें अंकुरित होना और फलने फूलने देने का काम अभिभावकों और स्कूल का है और हम उस कला आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. विद्यालय की इस उपलब्धि पर अभिवावकों ने विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी है.
PNCDESK