उफ! सैनिक स्कूल का ये हाल

छात्र के साथ रैगिंग का आरोप, अभिभावक ने लीगल नोटिस भेजा

बिहारशरीफ, नालंदा जिले के नानंद में स्थित नालंदा सैनिक स्कूल में एक छात्र के साथ रैगिंग का आरोप परिजनों ने लगाया है. पीड़ित पिता ने रैंगिंग के खिलाफ सैनिक स्कूल को लीगल नोटिस भेजा है.




उनका आरोप है कि कक्षा नौ के छात्रों द्वारा की गयी रैगिंग में कक्षा छह का छात्र जख्मी हो गया, जख्मी छात्र के पिता ने अधिवक्ता मोहित राज के माध्यम से सैनिक स्कूल के खिलाफ नोटिस भेजा है. छात्र के अभिभावक ने रैगिंग की शिकायत स्कूल के अध्यक्ष और प्रिंसिपल से लेकर रक्षा मंत्रालय दिल्ली तक की है. इसमें कहा गया है कि रैंगिंग की मौखिक जानकारी हाउस मास्टर को देने पर उन्होंने कहा कि यह थोड़ा-बहुत चलता है, अधिवक्ता मोहित राज ने बताया कि पटना जिला निवासी छात्र सैनिक स्कूल में कक्षा छह में पढ़ाई कर रहा है.

pncb

By dnv md

Related Post