साहेबगंज में चोरी, पकड़ी गई पटना में 18 वर्षीय नौकरानी

पटना । बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर साहेबगंज पुलिस और पटना पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में छापामारी कर पुलिस ने रानी नाम की एक चोरनी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रानी के पास से 35 लाख रुपये नकद एवं लगभग 30 लाख रुपये के कीमती गहने भी बरामद गए हैं.

आरोपी नौकरानी

गौरतलब है कि साहेबगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के सीमेंट व्यवसायी सुनील कुमार भरतिया के घर रानी नाम की 18 वर्षीय युवती नौकरानी कार्य करती थी. 28 दिसंबर की रात सुनील और उसकी पत्नी नीलम को रानी ने आंवले के जूस में बेहोशी की दवा देकर बेहोश कर दिया और फिर 30 लाख रुपए के कीमती गहने एवं 35 लाख रुपए नगद लेकर चंपत हो गई. 29 दिसंबर की सुबह जब सुनील और उसकी पत्नी को होश आया तो उन्हें घर में रानी द्वारा चोरी किये जाने का पता चला.




सुनील ने साहिबगंज जिले के एसपी को इस घटना की पूरी जानकारी दी. रानी के मोबाइल के लोकेशन आधार पर उसके पटना के बहादुरपुर थाना के संदलपुर इलाके में होने की पुष्टि हुई. इसके बाद साहेबगंज के एसपी ने इसकी सूचना पटना के एसएसपी मनु महाराज को दी.

क्लिक करें –

फिर रविवार को पटना पुलिस और साहिबगंज पुलिस ने बहादुरपुर थाना के संदलपुर इलाके में संयुक्त छापेमारी की और रानी को उसकी बड़ी बहन के घर से दबोच लिया. रानी के पास से 30 लाख रूपये कैश और 35 लाख के ज्वेलरी बरामद की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

(अरुण की रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post