आंध्र प्रदेश के एसपीएस नेल्लोर जिले में पुत्तमराजू कंदरिका गांव को लिया है गोद
काश देश के सभी सांसद सचिन तेंदुलकर जैसा हो जाते .अपने गोद लिए गाँव में जाते और कुछ काम करा के आते पर शायद अभी तक किसी भी सांसद ने ऐसा काम नहीं किया है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को पूरा करते . किक्रेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने दो साल पहले किये गये अपने वादे को आंध्र प्रदेश के एसपीएस नेल्लोर जिले में पुत्तमराजू कंदरिका गांव में एक युवक के घर जाकर पूरा किया.सचिन ने दो साल पहले सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव गोद लिया था और वे विकास का जायजा लेने के लिए दूसरी बार गांव आए थे. इस गाँव में आज चारो तरफ ख़ुशी है बच्चे स्कूल जाते हैं और हो भी क्यों नहीं देश के महानतम खिलाड़ी ने अपने गोद लिए गाँव को सम्मान देते हैं . सचिन ने अपने गाँव की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि मुझे बहुत ख़ुशी है कि मेरा गाँव आगे बढ़ रहा है .