SACHIN A BILLION DREAMS… जी हां यही नाम है सचिन तेंदुलकर की जीवनी पर बनी फिल्म का जो रिलीज होने वाली है. 26 मई को रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर आज सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.
सचिन की जिंदगी के अनछुए पलों पर बनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है जेम्स अर्सकिन ने. बता दें कि खिलाड़ियों की जिंदगी पर बनी पिल्मों के लिए भारत में अलग क्रेज दिखने को मिलता है. चक दे इंडिया, मैरिकॉम और सबसे हाल में धोनी पर बनी मूवी ने सफलता के झंडे गाड़े थे. माना जा रहा है कि सचिन की फैन फॉलोइंग को देखते हुए SACHIN A BILLION DREAMS भी नया इतिहास रचेगी.